वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: मुकाबला शुरू होने से पहले वायुसेना ने आसमान में दिखाए करतब
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम एयर शो पेश किया।
सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम ने मोटेरा इलाके में करीब 10-15 मिनट तक करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें एयर शो का वीडियो
#WATCH | Air show underway by IAF's Surya Kiran Aerobatic Team over the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad#ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/50PnUmUuRV
— ANI (@ANI) November 19, 2023
आयोजन
ये कलाकार मैच के बीच में देंगे प्रस्तुति
पहली पारी की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गढ़वी और अचिंत अपना लोकप्रिय गीत 'खलासी' प्रस्तुत करेंगे।
पहली पारी के ब्रेक के दौरान करीब 5:30 बजे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिथा गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी 15 मिनट तक प्रस्तुती देंगे।
इस दौरान देवा-देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा-जीतेगा आदि गाने बजेंगे। दूसरी पारी के डिंक्स ब्रेक के दौरान करीब 8:30 बजे लेजर और लाइट शो होगा। यह शो करीब 90 सेकंड तक चलेगा।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7, 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
छठे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302 और 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 और 9वें मैच में नीदरलैंड को 160 रन से पटखनी दी। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था। भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट, पाकिस्तान को 62 रन, नीदरलैंड को 309 रन, न्यूजीलैंड को 5 रन, इंग्लैंड को 33 रन, अफगानिस्तान को 3 विकेट और बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।