ईशान किशन को विश्व कप फाइनल की प्लेइंग इलेवन में देखने पर क्या बोले उनके माता-पिता?
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं कर चाहेगी। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत के पहले 2 मैच में शुभमन गिल की बीमारी के चलते ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी। ईशान की मां चाहती हैं कि उन्हें फाइनल में मौका मिले।
बयान
ईशान की मां ने कही ये बात
बिहार तक से बातचीत में ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने कहा, "विश्व कप में ईशान को मैदान पर देख लिया मैं उतने में ही खुश हो गई।"
फाइनल में जगह मिलने को लेकर उन्होंने कहा, "यह तो टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि उसकी जगह बनती है या नहीं। एक मां तो यही चाहेगी कि मेरा बेटा भी फाइनल खेले। मैं ईशान के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। इस छठ मैंने भगवान से विश्व कप मांगा है।"
बयान
ईशान के पिता ने कही ये बात
पिता प्रणव कुमार पांडे ने टीम में ईशान की जगह को लेकर कहा, "यह संजोजन पर निर्भर करता है और अभी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारे लिए यही गर्व की बात है कि ईशान 15 सदस्यीय टीम में है।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ईशान खाता नहीं खेल सके थे। साथ ही दूसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 47 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
प्रदर्शन
किशन के वनडे करियर पर एक नजर
ईशान ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम खिलाफ खेला था। अब तक वह भारत के लिए 27 वनडे मैच खेल चुके हैं।
इसकी 24 पारियों में उन्होंने 42.40 की शानदार औसत और 102.19 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक (210) भी लगाया था।
इसके साथ ही वह 1 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।