वनडे विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को दिन के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हो रही हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
इंग्लैंड ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें से 1 जीता है और 2 हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 23 वनडे मैच खेले जा चुके हैं।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (438/4 बनाम भारत, 2015) और न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (115 बनाम भारत, 1998) के नाम दर्ज है।
इंग्लैंड ने इस स्टेडियम पर 3 में से 2 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां पर 4 में से 1 मैच जीता है।
रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाज आराम से बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं।
छोटी बाउंड्री के साथ तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को अपने और अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाने में मदद करते हैं।
गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआती ओवरों में थोड़ी-बहुत मदद मिलती है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मुंबई में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बारिश की संभावना नहीं है और मैच पूरा खेले जाने की उम्मीद है। रात के समय गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से परेशानी हो सकती है।
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े
अब तक इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
अब तक दोनों टीमें कुल 69 वनडे में आमने-सामने हुए, जिसमें से 30 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 33 मैचों में प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल की है।
इनके अलावा 5 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मैच टाई रहा है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 जीत और 4 शिकस्त झेली है।
रिपोर्ट
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जो रूट वनडे क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें 47 रन और चाहिए।
साथ ही रूट को वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने के लिए 72 रन चाहिए।
जोस बटलर को अपने वनडे करियर के 5,000 रन पूरे करने के लिए 105 रनों की दरकार है।
विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को अपने वनडे करियर के 6,500 रन पूरे करने के लिए 95 रन ही चाहिए।