Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Nov 11, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं। इसी मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम के वनडे आंकड़े 

ईडन गार्डन्स पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 34 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (83, खिलाफ भारत, 2023) ने बनाया है।

रिपोर्ट

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

आमतौर पर ईडन गार्डन्स की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां पिचों को काली मिट्टी से तैयार किया गया है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में शनिवार को मौसम एक दम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को दिन का तामपान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जो रात में गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 

पाकिस्तान की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 4 मैचों में 61.50 की औसत और 85.12 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से यहां सबसे अधिक रन पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम दर्ज हैं। ट्रेस्कोथिक ने यहां 1 मैच में 121 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए थे।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 

पाकिस्तान की ओर से इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज है। इमरान ने यहां 3 मैचों में 5.57 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की से यहां सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व गेंदबाज समित पटेल और बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है। दोनों गेंदबाजों ने इस मैदान पर 1-1 मैच खेलते हुए 3-3 विकेट लिए हैं।