वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 4 मैच में जीत मिली है। इसके उलट इंग्लैंड सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड। इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां खेले गए 28 वनडे में से 14 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और इतने ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने यहां 3 में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (365/2, खिलाफ भारत, 2010) ने बनाया था।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं। लाल मिट्टी की पिच काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद देती है। हालांकि, नजर जमने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है। खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनरों को भी थोड़ी मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन रन रहा है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में मदद मिलती है, ऐसे में वह उस समय विकेट निकाल सकते हैं।
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में शनिवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरा मुकाबला आराम से देख सकते हैं। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात में तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस तक आने की उम्मीद है। यह दिन रात का मुकाबला है, इससे दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों के बीच ऐसे रहे हैं आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 155 बार मुकाबला हुआ है। इंग्लैंड इनमें से 63 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 87 मैच जीते हैं। इस बीच 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा भी रहे। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 9 बार आसना-सामना हुआ है। इनमें से इंग्लैंड ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते हैं।