वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 4 नवंबर (शनिवार) को होना है। गत विजेता इंग्लैंड ने खराब प्रदर्शन करते हुए अपने 6 में से 1 मैच जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का अहमदाबाद में कैसा रहा है प्रदर्शन?
इस मैदान पर 28 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और इतने ही मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 2 हार झेली है। इंग्लैंड ने यहां 3 में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (365/2, खिलाफ भारत, 2010) ने बनाया था।
बल्लेबाजों को रास आती है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं। लाल मिट्टी की पिचें काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती हैं। यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी होती जाती है। इसके कारण यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि यहां बल्लेबाजों को आमतौर पर रन बनाना आसान रहता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है।
कैसा रहेगा शनिवार को अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात में तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस तक आने की उम्मीद है। इस मैच में बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर 2 बजे से मैच की पहली गेंद फेंकी जानी है, ऐसे में दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने 5 मैच में 114.00 की औसत और 83.00 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए थे। उनके बाद क्रिस गेल (316) और रोहित शर्मा (307) इस सूची में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने यहां 3 पारियों में 61.67 की औसत से 185 रन बनाए हैं। वह यहां पर शतक जड़ने वाले इकलौते कंगारू बल्लेबाज हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज कपिल देव के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 6 मैचों में 15.60 की औसत से 10 विकेट लिए थे। सक्रिय गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कृष्णा ने यहां 3 मैचों में 18.11 की औसत और 2.50 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने यहां 2 मैचों में 4 विकेट लिए हुए हैं।