Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में पहला मैच जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/ICC)

वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Oct 14, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 15 अक्टूबर को होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच

कैसी होगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?

पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। यहां आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में अच्छी मदद मिलती है। यहां इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 का स्कोर बना दिया था। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर सिर्फ 84 गेंद में 131 रन की पारी खेली थी।

आंकड़े

वनडे क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े 

अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 28 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था।

मौसम

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा, 38 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों से रहेगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 8 मैच में 37.50 की औसत से 300 रन बनाए थे। इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज है। जडेजा ने यहां 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मुकाबलों में 42 की औसत से 420 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। डेविड मलान ने पिछले 7 मैच में 442 रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।