वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप 2023 में 24 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 3 में जीत मिली है। बांग्लादेश 4 मैच में सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है। एक तरफ दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में जहां तीसरे स्थान पर है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश छठे स्थान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने पिछला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उस मुकाबले में 399 रन बना दिए थे। टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं खेले थे। बावुमा का बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाबिक अल हसन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। इसके साथ ही मुकाबले में महमुदुल्लाह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
बांग्लादेश से बदला लेना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में 24 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को 18 मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 2 मुकाबले बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। साल 2019 के विश्व कप में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
मुश्फिकुर रहीम ने पिछले 7 मुकाबलों में 44.67 की औसत से 268 रन बनाए हैं। एडेम मार्करम के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 67.22 की औसत से 605 रन निकले हैं। कमाल के फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन ने पिछले 10 मैच में 46.9 की औसत से 469 रन बनाए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले 7 मैच में 10 विकेट झटके हैं। कगिसो रबाडा के नाम पिछले 7 मुकाबलों में 6.09 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान) और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: रासी वान डे डुसेन, एडेन मार्करम, तंजीद हसन और महमुदुल्लाह। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (उपकप्तान) और मार्को येन्सन। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, केशव महाराज और मुस्तफिजुर रहमान। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच 24 अक्टूबर (मंगलवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।