वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला मंगलवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार चुकी है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बाबर आजम से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की गेंदबाजी पहले मुकाबले में अच्छी नजर आई थी। उन्हें उसी फॉर्म को आगे जारी रखना होगा। संभावित एकादश: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। ऐसे में गेंदबाजों को उस मैच को भूलाकर नई शुरुआत करनी होगी। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। कुसल मेंडिस से एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथीराना, दिलशान मदुशंका और कासुन राजिथा।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे साल 1975 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 156 मुकाबले खेले गए हैं। 92 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है और 59 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं और 7 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रिजवान ने पिछले 10 मुकाबलों में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए हैं। इफ्तिखार ने पिछले 9 मुकाबले में 65.8 की औसत से 329 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। मेंडिस ने पिछले 10 मैच में 56 की औसत से 448 रन बनाए हैं। शाहीन ने पिछले 10 मैचों में 5.09 की शानदार इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके हैं। पथिराना ने पिछले 10 मुकाबलों में 15 विकेट और हारिस के नाम पिछले 8 मैच में 18 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), इमाम उल हक, चरिथ असलंका और कुसल परेरा। ऑलराउंडर्स: दुनिथ वेल्लालागे और शादाब खान। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ औ कासुन राजिथा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 11 अक्टूबर (मंगलवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।