
वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप 2023 में 26 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा।
इंग्लैंड ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। श्रीलंका भी 4 मैच में से सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है।
एक तरफ इंग्लैंड अंक तालिका में जहां 9वें स्थान पर है तो दूसरी तरफ श्रीलंका 8वें स्थान पर है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टीम
इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल
साल 2019 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है। उन्हें अब सभी मुकाबले जीतने होंगे और इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रही है।
संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड और ब्रायडन कार्से।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका टीम का भी प्रदर्शन इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है। चोट के कारण टीम के कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
साथ ही उन्हें 3 मैच में हार भी मिली है। ऐसे में वह यह सब भूलाकर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
इंग्लैड और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में 78 मैच खेले गए हैं। 38 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली है और 36 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। 1 मैच टाई भी रहा है।
वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड को 6 मुकाबले में जीत मिली है। 5 मैच श्रीलंका ने जीते हैं।
ऐसे में एक और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
डेविड मलान ने पिछले 7 मुकाबलों में 67 की औसत से 469 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिस के बल्ले से पिछले 10 मैच में 48.8 की औसत से 488 रन निकले हैं।
सदीरा समरविक्रमा ने पिछले 10 मैच में 49.44 की औसत से 445 रन बनाए हैं। आदिल राशिद ने पिछले 5 मैच में 5.82 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट झटके हैं।
दिलशान मदुशंका ने पिछले 4 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान) और जोस बटलर।
बल्लेबाज: डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा और जॉनी बेयरस्टो।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और धनंजय डी सिल्वा।
गेंदबाज: मार्क वुड, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच 26 अक्टूबर (गुरुवार) को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।