
वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप 2023 का 27वां मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विश्व कप के इतिहास में जब भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है, जोरदार मुकाबला देखने को मिला है।
इस विश्व कप में दोनों टीमों के 5-5 मुकाबले हुए हैं। न्यूजीलैंड को 4 मुकाबले में जीत मिली है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीते हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
टीम
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन में नहीं करना चाहेगी कोई बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में जोरदार वापसी की है। पहले 2 मैच हारने के बाद टीम अपने पिछले 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है।
डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ी खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं चाहेगी।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड को इस विश्व कप में एकमात्र हार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली है। टीम इस हार को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
केन विलियमसन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में वह यह भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। टॉम लैथम टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 141 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान 95 मैच में जीत मिली है और न्यूजीलैंड ने 39 मैच अपने नाम किए हैं।
7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 11 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 8 मैच में जीत मिली है और न्यूजीलैंड ने 3 मैच अपने नाम किए हैं।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
वार्नर इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 515 रन बना दिए हैं।
न्यूजीलैंड की युवा सनसनी रचिन रविंद्र ने बल्ले से पिछले 10 मैच में 389 रन निकले हैं।
मार्नस लाबुशेन भी वनडे में अपना जौहर दिखा रहे हैं और पिछले 10 मैच में 385 रन बना चुके हैं।
एडम जैम्पा के नाम पिछले 9 मैच में 19 विकेट है। मिचेल सैंटनर ने पिछले 5 मैच में 12 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम लैथम
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेवोन कॉनवे (उपकप्तान) और विल यंग।
ऑलराउंडर्स: रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच 28 अक्टूबर (शनिवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।