वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से सोमवार (9 अक्टूबर) को होगा। कीवी टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है जबकि दूसरी तरफ डच टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने अपडेट दिया है कि नियमित कप्तान केन विलियमसन नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं चोट से रिकवरी कर रहे टिम साउथी अगले मैच में भी बेंच पर ही नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
ऐसी हो सकती है नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। डच टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछली गलतियों से सबक लेकर नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
अब तक वनडे में न्यूजीलैंड को नहीं हरा सकी है डच टीम
अब तक दोनों टीमें कुल 4 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। विश्व कप के इतिहास में 1996 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें कीवी टीम ने 119 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम सिर्फ 188/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में रचिन रविंद्र (123*) और डेवोन कॉनवे (152*) ने शतक लगाए थे। गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 3 विकेट चटकाए थे। नीदरलैंड की बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतकीय पारी (67) खेली थी। वह एक बार फिर अपनी टीम के लिए कमाल करना चाहेंगे। नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने भी अर्धशतक लगाया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर:डेवोन कॉनवे (कप्तान) और टॉम लैथम। बल्लेबाज: डेरिल मिचेल (उपकप्तान), मैक्स ओडॉउड और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर और बास डी लीडे। गेंदबाज: वैन बीक, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी। नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 9 अक्टूबर (सोमवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।