वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 21 अक्टूबर (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान ने हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। अब तक दोनों टीमें कुल 69 वनडे में आमने-सामने हुए, जिसमें से 30 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 33 मैचों में प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल की है। इनके अलावा 5 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मैच टाई रहा है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 जीत और 4 शिकस्त झेली है।
कप्तान तेम्बा बावुमा से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा दक्षिण अफ्रीका
पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। इस विश्व कप में कप्तान तेम्बा बावुमा के बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। वह अच्छी फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर अपनी टीम को उम्दा शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएत्जी।
बेन स्टोक्स की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड लय में नहीं दिख रहे हैं, जिसके चलते गेंदबाजी क्रम कुछ कमजोर नजर आया है। अफगानिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। अगले अहम मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी की संभावना है। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
डिकॉक ने विश्व कप के अपने शुरुआती 2 मैचों में शतक लगाए थे। मार्करम, क्लासेन और मिलर ने इस साल वनडे में 50 से अधिक की औसत और 115 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मलान ने 2023 में 70.63 की सनसनीखेज औसत से 777 वनडे रन बनाए हैं। इस साल वनडे में बटलर ने 51.66 की औसत और 109.54 की स्ट्राइक रेट से 620 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), डेविड मलान, डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन। ऑलराउंडर्स: मार्को जेन्सन और एडेन मार्करम। गेंदबाज: कगिसो रबाडा और आदिल राशिद। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 21 अक्टूबर (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:0 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।