वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से 16 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। मौजूदा संस्करण में कंगारू टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में शिकस्त झेली है और पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका को भी अपने दोनों मैचों में हार मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
श्रीलंकाई टीम को लग चुका है बड़ा झटका
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अब कुसल मेंडिस टीम की कप्तानी करेंगे। मेंडिस अपने नेतृत्व में टीम को पहली जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका।
अपनी गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रन से करारी शिकस्त मिली थी। उस मुकाबले में कंगारू टीम के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। इसके अलावा 5 बार की विश्व विजेता टीम ने बेहद खराब फील्डिंग की थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली गलतियों से सबक लेना चाहेगी। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 103 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 63 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 36 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 4 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 8 मैचों में हराया है, जबकि सिर्फ 1 मैच में शिकस्त झेली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका से मेंडिस ने 2 पारियों में 99.00 की औसत और 166.39 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। उनके स्कोर क्रमशः 76 और 122 रन हैं। सदीरा समरविक्रमा ने 2 पारियों में 131 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। हेजलवुड ने 2 मैचों में 24.50 की औसत के साथ 4 विकेट लिए हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुसल मेंडिस (कप्तान) और सदीरा समरविक्रमा। बल्लेबाज: चरिथ असालंका, मार्नस लाबुशेन, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान) और दुनिथ वेल्लालागे। गेंदबाज: महेश तीक्षणा, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 16 अक्टूबर (सोमवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।