वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम होंगे और नीदरलैंड टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में होगी। दोनों टीम जीत के साथ क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ करना चाहेंगे। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
खिलाड़ियों की फॉर्म पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता
पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमान का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश रहा है। हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। टीम को ये सब भूलाकर मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरना होगा। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है नीदरलैंड
नीदरलैंड के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। बास डी लीडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देते हैं। मैक्स ओडाउड भी अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में पाकिस्तान नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, रेयान क्लेन और पॉल वैन मीकेरेन।
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 26 फरवरी, 1996 को लाहौर में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 6 वनडे खेले गए हैं। सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है। दोनों के बीच आखिरी मैच 21 अगस्त, 2022 को खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 9 रन से जीत मिली थी। नसीम शाह ने इस मैच में 5 विकेट झटके थे। चोटिल होने के कारण वह विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
विक्रमजीत ने नीदरलैंड के लिए पिछले 10 मैचों में 39.2 की औसत से 392 रन बनाए हैं। ओडाउड के बल्ले से पिछले 10 मुकाबले में 364 रन निकला है। बाबर ने पिछले 10 मुकाबलों में 428 रन और इफ्तिखार ने पिछले 9 मुकाबलों में 348 रन बनाए हैं। बास डी लीडे ने पिछले 7 मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं। शाहीन के नाम पिछले 10 मैच में 20 विकेट और हारिस ने पिछले 8 मैच में 17 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और विक्रमजीत सिंह। ऑलराउंडर्स: शादाब खान और बास डी लीडे। गेंदबाज: लोगान वैन बीक, शाहीन अफरीदी (उपकप्तान) और हारिस रऊफ। पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।