Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बांग्लादेश ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Oct 09, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हार चुकी है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप का शानदार आगाज किया और अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

टीम

गेंदबाजी में करना होगा इंग्लैंड को बेहतर प्रदर्शन 

पहले मुकाबले में इंग्लैंड की गेंदबाजी साधारण रही थी। डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मिलकर पूरा मैच ही बदल दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंग्लैंड टीम रीस टॉपले को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। ये तेज गेंदबाज अपनी अंदर आती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करता है। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, रीस टॉपले, आदिल राशिद और मार्क वुड।

बदलाव

बांग्लादेश नहीं करना चाहेगा कोई बदलाव 

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करने को नहीं देखेगी। हालांकि, लिटन दास जो अभी लय में नहीं नजर आ रहे हैं, उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की गेंदबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार रही थी। संभावित एकादश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

हेड टू हेड

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कांटे की रही है टक्कर 

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे साल 2000 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 24 वनडे खेले गए हैं। 5 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है और 19 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं और 2 मुकाबलो में इंग्लैंड को जीत मिली है। बांग्लादेश ने 2011 और 2015 के विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था।

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

नजमुल ने पिछले 5 मुकाबलों में 84.75 की औसत से 339 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 82.88 की है। शाकिब ने पिछले 7 मुकाबलों में 37.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं। मलान के बल्ले से पिछले 7 मुकाबलों में 69.33 की औसत से 416 रन निकले हैं। तस्कीन ने पिछले 6 मैच में 12 विकेट झटके हैं। मोईन के नाम पिछले 7 मैच में 10 विकेट है। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, जॉनी बेयरस्टो और जो रूटऑलराउंडर्स: मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन (उपकप्तान)। गेंदबाज: मार्क वुड, मुस्तफिजुर रहमान और आदिल राशिद। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच 10 अक्टूबर (मंगलवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।