पाकिस्तान के खिलाफ 52.00 की औसत से रन बनाते हैं डेविड वार्नर, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस विश्व कप में अब तक सिर्फ 1 मैच जीत पाई है। अब टीम अगला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलने वाली है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का प्रदर्शन इस टीम के खिलाफ कमाल का रहा है। हालांकि, इस विश्व कप उनका बल्ला अभी तक चला नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ यह खिलाड़ी फॉर्म में वापसी कर सकता है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 13 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 13 पारियों में 52.00 की शानदार औसत के साथ 676 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 93.37 की रही है। 179 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था।
विश्व कप में अब तक खामोश रहा है वार्नर का बल्ला
इस विश्व कप वार्नर ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और एक भी अर्धशतक बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में वार्नर 41 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भी वार्नर का बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
साल 2023 में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
साल 2023 में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 37.91 की औसत से 455 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 110.43 की रही है। उन्होंने इस साल 106 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर विश्व कप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था।
कैसा रहा है वार्नर का करियर?
18 जनवरी, 2009 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ने अपने करियर में अब तक 151 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 149 पारियों में उन्होंने 6,438 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 44.71 की और स्ट्राइक रेट 96.31 की रही है। वार्नर ने 109 टेस्ट की 199 पारियों में 44.43 की औसत और 70.37 की स्ट्राइक रेट से 8,487 रन बनाए हैं। इसके अलावा 99 टी-20 में उनके बल्ले से 2,894 रन बने हैं।