वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए ब्रायडन कार्से, टोपली की लेंगे जगह
वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम को फॉर्म में चल रहे गेंदबाज रीस टोपली के चोटिल होने से बड़ा झटका भी लगा। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टोपली के रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है। उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से को टीम में शामिल किया गया है। आइए कार्से के बारे में और जानते हैं।
गुरुवार को टीम से साथ जुडे़ंगे कार्से
कार्से गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड के 5वें मैच से पहले बेंगलुरु पहुंचेंगे। हालांकि, चयन के लिए फिलहाल उनके नाम पर विचार किए जाने की संभावना कम ही है। उन्होंने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच 4 सप्ताह पहले खेला था। सितंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग लिया था। उसके बाद उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली थी।
गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम
28 वर्षीय कार्से का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन उनके पास यूनाइटेड किंगडम (UK) का पासपोर्ट है। वह घरेलू क्रिकेट में डरहम और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हैं। कार्से भी टोपली की तरह ही लंबे कद के गेंदबाज हैं जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। वह निचले क्रम में बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं। उन्होंने 2021 में डेब्यू के बाद से 12 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
टोपली के बाहर होने से इंग्लैंड को क्या नुकसान हुआ?
टोपली वर्तमान टूर्नामेंट में बाहर होने तक भी इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 22.87 की औसत और 6.61 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे सफल इंग्लैंड गेंदबाज आदिल राशिद हैं। राशिद ने अब तक 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में टॉपली ने बांग्लादेश के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया था।
वनडे विश्व कप 2023 में कैसा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
गतविजेता होने के चलते इंग्लैंड को बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीद के बिल्कुल विपरीत रहा है। अब तक खेले गए 4 में से 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उससे भी शर्मनाक बात यह है कि उसने सभी मैच बड़े अंतर से हारे हैं। उसे अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार भी होना पड़ा। टीम अंक तालिका में 2 अंक और -1.248 नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर है।