वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टकराव होगा। इस विश्व कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है। बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और श्रीलंका बाहर होने की कगार पर खड़ी है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में 1 मैच जीता है और श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
सीनियर खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन टीम की विफलता का बड़ा कारण
बांग्लादेश ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार 6 मैच हारे हैं। सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन न कर पाना टीम की विफलता का बड़ा कारण रहा है। शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान ने निराश किया है। बल्लेबाजी में महमूदुल्लाह को छोड़कर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। संभावित एकादश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
खिलाड़ियों की चोटों ने बिगाड़ा श्रीलंका का गणित
श्रीलंका की विफलता में उसके प्रदर्शन के साथ ही उसका दुर्भाग्य भी जिम्मेदार रहा है। मैच विनर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। इसके अलावा बीच टूर्नामेंट में नियमित कप्तान दासुन शनाका का बाहर होना भी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। संभावित एकादश: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 53 बार आमना-सामना हुआ है। बांग्लादेश ने इनमें से केवल 9 मैच ही जीते हैं, जबकि श्रीलंका 42 मैच जीतने में कामयाब रहा है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में तीनों अवसर पर बांग्लादेश को हराने में सफलता पाई है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। महमूदुल्लाह ने पिछले 9 वनडे मैचों में 344 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिस ने पिछले 10 मैच में 392 रन बनाए हैं। शोरफुल इस्लाम ने पिछले 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। दिलशान मदुशंका ने पिछले 7 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मुशफिकुर रहीम और कुसल मेंडिस (कप्तान)। बल्लेबाज: महमूदुल्लाह, दिमुथ करुणारत्ने, नजमुल हुसैन शांतो और पथुम निसांका (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज। गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और दिलशान मदुशंका। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 6 नवंबर (सोमवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।