
वनडे क्रिकेट में बाबर आजम के नाम दर्ज हुए ये अनचाहे रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में अभी तक धमाल नहीं मचा पाए हैं।
बाबर अपनी टीम के लिए पहले 2 मुकाबलों में पूरी तरह से असफल रहे हैं।
मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान ने सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। हालांकि, बाबर इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए।
आइए इन दिनों बाबर के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
पिछले 5 मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं बाबर
एशिया कप के बाद से बाबर ने अभी तक अपनी पिछली 5 वनडे पारियों में अर्धशतक या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाया है।
पिछली 5 वनडे पारियों में उनका स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 17, भारत के खिलाफ 10, श्रीलंका के खिलाफ 29, नीदरलैंड के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 10 रहा था।
मौजूदा विश्व कप में उनके 2 मैचों में 7.50 की औसत से 15 रन हैं। पाकिस्तान की टीम के लिए उनकी फॉर्म समस्या बनी हुई है।
जानकारी
बाबर के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज के लिए पिछले 5 सालों में यह पहली बार है जब वह लगातार 5 पारियों में 50+ का स्कोर नहीं बना पाए हैं। इससे पहले की उनकी 3 पारियों में 50 से अधिक स्कोर (53, 60 और 151) आए थे।
रन
बाबर ने कब-कब नहीं बनाया लगातार मुकाबलों में 50+ का स्कोर
बाबर ने वनडे क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू किया था। वह करियर में 3 बार लगातार 5 या उससे ज्यादा मुकाबलों में 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं।
अगस्त-सितंबर 2016 में उन्होंने 6 पारियों में 50 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया था। अप्रैल और जून 2017 के बीच उन्होंने 6 पारियों में 50 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया था।
साल 2018 में उन्होंने 8 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया था।
बल्लेबाजी
घर, बाहर और तटस्थ स्थानों पर 50 से अधिक की औसत
बाबर के नाम 110 मैचों में 57.09 की औसत से 5,424 रन हैं। उनके नाम 158 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 19 शतक और 28 अर्द्धशतक हैं। 22 घरेलू वनडे मैचों में बाबर के नाम 73.55 की औसत से 1,471 रन हैं।
घर से बाहर 50 मुकाबलों में उनके नाम 51.46 की औसत से 2,213 रन हैं।
तटस्थ स्थानों पर 38 वनडे मैचों में उनके नाम 54.37 की औसत से 1,740 रन हैं।
शतक
सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बन सकते हैं बाबर
बाबर ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब तक 19 शतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से 50 ओवर प्रारूप में सईद अनवर (20) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
अगर वह विश्व कप में कम से कम 2 शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो इस प्रारूप में पाकिस्तान से सबसे ज्यादा शतक वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इसके साथ ही वह हर्शल गिब्स (21 शतक) और रॉस टेलर (21 शतक) की बराबरी कर सकते हैं।