वनडे विश्व कप 2023: अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाल है। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। जडेजा टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हुए भी नजर आए। अफगानिस्तान पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर को खेलने वाली है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
पिछले विश्व कप में 1 भी मैच नहीं जीत पाई थी अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के लिए साल 2019 का विश्व कप बेहद खराब रहा था। उन्होंने 9 मैच खेले थे, जिसमें टीम को 1 भी मुकाबले में जीत नहीं मिली थी। इससे पहले साल 2015 के विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम को 6 मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान टीम 5 मुकाबला हार गई थी और उन्हें सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली थी। ऐसे में इस बार अफगानिस्तान बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। इसलिए ये फैसला लिया गया है।
भारत के लिए 3 विश्व कप खेल चुके हैं जडेजा
जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 विश्व कप खेले हैं। वह साल 1992, 1996 और 1999 में खेले गए विश्व कप में टीम का हिस्सा थे। इस खिलाड़ी ने 21 मुकाबले खेले हैं और 18 पारियों में 34.80 की औसत से 522 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 71.80 की रही है। जडेजा ने 100 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ विश्व कप में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका अनुभव अफगानिस्तान के लिए कारगर साबित होगा।
विश्व कप में अफगानिस्तान का शेड्यूल
7 सितंबर को टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इसके बाद 9 सितंबर को भारत के खिलाफ टीम मैदान पर उतरेगी। 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान इंग्लैंड क्रिकेट टीम, 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान, 30 अक्टूबर को श्रीलंका, 3 नवंबर को नीदरलैंड, 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। लीग चरण के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी।
ऐसी है विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की पूरी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नबर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक। रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक। तेज गेंदबाज नवीन उल हक इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, ऐसे में वह अपने आखिरी विश्व कप में बेहतर खेलना चाहेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
अफगानिस्तान ने अब तक 152 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं। इनमें से 73 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 74 मैचों में हार मिली है। इस बीच, 4 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई भी रहा है।