वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मुकाबले में सोमवार (30 अक्टूबर) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टक्कर होगी। इस विश्व कप में दोनों टीमों की स्थिति समान सी है। दोनों ने 5-5 मैच खेले हैं जिनमें से 2-2 जीते हैं। वनडे विश्व कप में अब तक दोनों 2 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों मैच श्रीलंका ने जीते थे। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
बल्लेबाजी में मजबूत होने से अफगानिस्तान को मिला फायदा
अफगानिस्तान की गेंदबाजी तो पहले से ही बेहतर है, लेकिन बड़ा परिवर्तन बल्लेबाजी में आया है। रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और अनुभवी रहमत शाह के अच्छी लय में होने से टीम को फायदा हुआ है। गेंदबाजी में युवा प्रतिभा नूर अहमद ने भी स्टार्स के बीच अपनी प्रदर्शन से चमक बिखेरी है। संभावित एकादश: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।
श्रीलंका की गेंदबाजी भी है उसका कमजोर पक्ष
बल्लेबाजी विभाग में टीम की सफलता का दारोमदार अनुभवी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा, कप्तान कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, सदीरा समाराविक्रमा पर है। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से टीम काफी मजबूत होगी। गेंदबाजी में प्रमुख खिलाड़ियों से चोटिल होने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। संभावित एकादश: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 11 बार आमना-सामना हुआ है। अफगानिस्तान इनमें से केवल 3 मैच ही जीते हैं, जबकि श्रीलंका टीम 7 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा। वनडे विश्व कप के मंच पर अब तक दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। पहला 2015 संस्करण में और दूसरा 2019 संस्करण में खेला गया था। दोनों बार श्रीलंका जीता था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
अफगानिस्तान-श्रीलंका दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 वनडे मैचों में 403 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिस ने पिछले 10 मैच में 494 रन बनाए हैं। राशिद खान ने पिछले 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। दिलशान मदुशंका ने पिछले 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुसल मेंडिस (कप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: कुसल परेरा, इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने। ऑलराउंडर्स: एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा। गेंदबाज: राशिद खान, मुजीब उर रहमान और दिलशान मदुशंका। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 30 अक्टूबर (सोमवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।