वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 285 का लक्ष्य, गुरबाज-इकराम की उम्दा पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 284 का स्कोर बनाया है। अफगान टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा इकराम अलीखिल ने 58 रन की पारी खेली। इंग्लैंड से आदिल राशिद सबसे सफल (3/42) गेंदबाज रहे। आइए अफगानिस्तानी टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान ने विश्व कप में बनाया अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर
इस मैच में बनाया गया स्कोर अफगानिस्तान टीम का विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 288 रन हैं, जो उसने विश्व कप 2019 में लीड्स में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। इसी तरह उसका तीसरा सवोच्च इसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। उसने दिल्ली में पहले खेलते हुए 272 रन बनाए थे। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है।
गुरबाज और इब्राहिम ने की शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को गुरबाज और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। एक छोर से गुरबाज आक्रामक अंदाज में नजर आए तो दूसरे छोर से इब्राहिम ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवर में 79 रन बना लिए। अफगानिस्तान को पहला झटका 17वें ओवर में 114 रन के स्कोर पर लगा। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे इब्राहिम 48 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए।
गुरबाज ने खेली 80 रन की पारी
गुरबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 57 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान गुरबाज ने एशिया में अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। अफगानिस्तान की ओर से एशिया में वनडे में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई
अच्छी शुरुआत के बाद मिडिल ओवर्स में अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। इंग्लैंड की ओर से आदिल, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन ने विकेट लिए और अफगानिस्तान ने 190 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच रहमत शाह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी (14), अजमतुल्लाह उमरजई (19) और मोहम्मद नबी (9) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इकराम ने दिया उपयोगी योगदान
मुश्किल घड़ी में इकराम और राशिद खान ने 43 रन की उम्दा साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। राशिद 22 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर 233 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे इकराम ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 66 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों में 28 रन का अहम योगदान दिया।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
लेग ब्रेक गेंदबाज आदिल ने अपने 10 ओवर में 42 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने इब्राहिम, रहमत और राशिद के विकेट चटकाए। लिविंगस्टोन ने भी 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 33 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। रूट ने अपने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। सैम कर्रन आज महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 46 रन लुटाए। वुड ने अपने 9 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट लिए।