Page Loader
वनडे विश्व कप में कैसा रहा है कुलदीप यादव और एडम जैम्पा का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप में कैसा रहा है कुलदीप यादव और एडम जैम्पा का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Nov 18, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के तहत रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और बड़े मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगी। परिस्थितियों को देखते हुए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और एडम जैम्पा पर विशेष नजर होगी, जो इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिपोर्ट

इस साल कुलदीप ने लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट 

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप इस साल 48 विकेट के साथ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुलदीप ने 2023 में 27 वनडे मैचों में 18.68 की शानदार औसत के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशिया कप में पाकिस्तान (5/25) के खिलाफ आया था। इस साल 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कुलदीप का औसत दूसरा सबसे कम है।

रिपोर्ट

इस साल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं जैम्पा 

जैम्पा के लिए यह एक उतार-चढ़ाव वाला वर्ष रहा है। हालांकि, इसके बावजूद वह अभी भी इस साल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 19 वनडे मैचों में 25.83 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। हालांकि, वह एक बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले सके। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नीदरलैंड क्रिकेट टीम (4/8) के खिलाफ आया था।

रिपोर्ट

विश्व कप 2023 में कुलदीप के प्रदर्शन पर एक नजर 

कुलदीप ने वनडे विश्व कप के 10 मैचों में 24.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.32 की रही। सभी मैचों में कुलदीप का प्रदर्शन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2/42 अफगानिस्तान के खिलाफ 1/40 पाकिस्तान के खिलाफ 2/35 बांग्लादेश के खिलाफ 1/47 न्यूजीलैंड के खिलाफ 2/73 इंग्लैंड के खिलाफ 2/24 श्रीलंका के खिलाफ 0/3 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2/7 नीदरलैंड के खिलाफ 2/41 न्यूजीलैंड के खिलाफ 1/56

रिपोर्ट

विश्व कप 2023 में जैम्पा का प्रदर्शन 

जैम्पा 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए असाधारण रहे हैं। वह 21.40 की औसत से 22 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सभी मैचों में जैम्पा का प्रदर्शन: भारत के खिलाफ 0/53 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1/70 श्रीलंका के खिलाफ 4/47 पाकिस्तान के खिलाफ 4/53 नीदरलैंड के खिलाफ 4/8 न्यूजीलैंड के खिलाफ 3/74 इंग्लैंड के खिलाफ 3/21 अफगानिस्तान के खिलाफ 1/58 बांग्लादेश के खिलाफ 2/32 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0/55

रिपोर्ट

विश्व कप संस्करण में किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट 

जैम्पा के अब तक मौजूदा टूर्नामेंट के 10 मैचों में 21.40 की औसत से 22 विकेट हो गए हैं। वह ब्रैड हॉग (2007 में 21) और शेन वॉर्न (1999 में 20) को पीछे छोड़कर विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। विशेष रूप से स्पिनरों में केवल श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (23) ने 2007 में विश्व कप संस्करण में उनसे अधिक विकेट लिए थे।

रिपोर्ट

यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 

टूर्नामेंट की शुरुआत में जैम्पा वनडे विश्व कप में लगातार 3 बार 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। भारत के मोहम्मद शमी (2019 और 2023) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (2011) इस उपलब्धि वाले अन्य गेंदबाज हैं। जैम्पा ने 2023 विश्व कप में श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। उनकी निरंतरता के कारण ही ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी पक्ष मजबूत रहा।

रिपोर्ट

इस विशेष क्लब में जगह बना सकते हैं कुलदीप 

कुलदीप के पास एक कैलेंडर वर्ष में 50 वनडे विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। वह पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (1996 में 61), अजीत अगरकर (1998 में 58) और रविंद्र जडेजा (2013 में 52) के साथ इस विशेष क्लब में शामिल हो सकते हैं। इससे पूर्व कुलदीप के लिए साल 2018 काफी यादगार रहा था। उस वर्ष उन्होंने 45 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

रिपोर्ट

एक नजर दोनों के वनडे आंकड़ों पर 

कुलदीप केवल 88 मैचों में 150 वनडे विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं। अब उनके नाम 100 मैचों में 25.52 की औसत के साथ 167 विकेट दर्ज हैं। जैम्पा ने 95 मैचों में 28.03 की औसत से 164 विकेट लिए हैं। उन्होंने 11 बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह वनडे में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल स्पिनर हैं। इस मामले में वह केवल वॉर्न (291) से पीछे हैं।