Page Loader
वनडे क्रिकेट: बिना किसी शतक के इन टीमों ने बनाए हैं सबसे बड़े स्कोर 
इंग्लैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

वनडे क्रिकेट: बिना किसी शतक के इन टीमों ने बनाए हैं सबसे बड़े स्कोर 

May 30, 2025
06:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 238 रन से करारी शिकस्त दी। बर्मिंघम में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम ने 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। दिलचस्प रूप से इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया। इस बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के उन सर्वोच्च स्कोर के बारे में जानते हैं, जिनमें कोई शतक नहीं लगा है।

#1 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (400 रन, 2025)

इंग्लैंड से बेन डकेट ने 60 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके अलावा जो रूट (57), कप्तान हैरी ब्रूक (58) और जैकब बेथेल (82) ने भी अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज से जेडन सील्स ने 84 रन देते हुए 4 विकेट लिए। जवाब में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 162 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से सील्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।

#2 

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान (392 रन, 2007)

पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2007 में सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ 392/6 का स्कोर बनाया था। उस मैच में एबी डिविलियर्स (67) और ग्रीम स्मिथ (72) की सलामी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को 140 रन की शानदार शुरुआत दिलाई थी। वहीं, जैक्स कैलिस (88*) शतक से चूक गए। उनके अलावा मार्क बाउचर की 38 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तानी टीम 46.4 ओवर में 228/10 रन ही बना सकी थी।

#3 

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (369 रन, 2017)

2017 में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। सलामी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा (48) और क्विंटन डिकॉक (73) ने 119 रन जोड़े थे। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (91) और एडेन मार्कराम (66) ने पारी को संभाला था। बता दें कि डु प्लेसिस अपने शतक से चूक गए और वह बीच में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 369/6 रन बनाए और बांग्लादेशी पारी 169 पर सिमटी थी।