वनडे क्रिकेट: एक वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली गई वनडे सीरीज में चरिथ असलंका की टीम को 2-0 से जीत मिली। श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। भारतीय टीम को सीरीज में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी हुई। दुनिथ वेलालागे और जेफ्री वेंडरसे की घातक गेंदबाजी उन्हें समझ ही नहीं आई। आइए जानते हैं कि स्पिन गेंदबाजों ने 1 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कब-कब झटके हैं?
भारत: श्रीलंका के स्पिनरों ने झटके 27 विकेट, 2024
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम के 27 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए। हर मैच में 9 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी का शिकार हुआ। ये 4 या उससे कम मैचों की वनडे सीरीज में किसी भी टीम द्वारा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ गंवाए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 1996 में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और उस सीरीज में 22 विकेट गंवाए थे।
न्यूजीलैंड: बांग्लादेश के स्पिनरों ने झटके थे 26 विकेट, 2010-11
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाए थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010-11 की वनडे सीरीज में कीवी टीम के 26 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ गिरे थे। बांग्लादेश ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से से जीत दर्ज की थी। एक मैच रद्द हुआ था। शाकिब अल हसन ने 11 विकेट झटके थे।
जिम्बाब्वे: बांग्लादेश ने दूसरी बार झटके थे 26 विकेट, 2010-11
बांग्लादेश ने साल 2010 में ही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी अपने कारनामे को दोहराया था। मेहमान टीम ने एक बार फिर बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए थे और उन्होंने 26 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मैच हारने के बावजूद 3-1 से सीरीज जीत ली थी। स्पिनर अब्दुर रज्जाक (13) और शाकिब (9) ने 5 वनडे मैचों की सीरीज (एक मैच रद्द) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।
श्रीलंका से पहले पाकिस्तान के नाम था ये रिकॉर्ड
3 मैचों की वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका से पहले पाकिस्तान के नाम था। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 की वनडे सीरीज में इस टीम ने 21 विकेट झटके थे। 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 3-0 से जीत मिली थी। पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे मैच को पाकिस्तान 76 और तीसरे वनडे को 58 रन से जीता था।