वनडे क्रिकेट: एक ही मुकाबले में शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मुकाबला साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। क्रिकेट के इस प्रारूप को 53 साल हो गए हैं। हालांकि, इसके इतिहास में सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने एक मुकाबले में शतक जड़ने के साथ ही 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने यह कारनामा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1987 में किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 237/9 का स्कोर बनाया था। रिचर्ड्स ने 113 गेंदों में 119 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले थे। न्यूजीलैंड की पारी 142 रन पर खत्म हो गई थी। रिचर्ड्स ने 10 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी 4.10 की रही थी।
पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड ने साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 391/4 का स्कोर बनाया था। कॉलिंगवुड ने 86 गेंद में 112 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 31 रन खर्च करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। इंग्लैंड को 168 रन से जीत मिली थी।
रोहन मुस्तफा
UAE क्रिकेट टीम के रोहन मुस्तफा भी यह कारनामा कर चुके हैं। 2017 में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पहले 125 गेंद का सामना करते हुए 109 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के ही बदौलत UAE 251 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में पापुआ न्यू गिनी 148 रन पर ऑलआउट हो गई। मुस्तफा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी टीम को 103 रन से जीत मिली थी।
बास डी लीडे
चौथे स्थान पर नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बास डी लीडे हैं। साल 2023 में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ यह ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 277/9 का स्कोर बनाया था। लीडे ने 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट झटके थे। नीदरलैंड की पारी में उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए 123 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले थे। टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी।