
विश्व कप 2019: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 35वें मैच में रिवरसाइड ग्राउंड में श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
अफ्रीका इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल हुई है।
श्रीलंका की बात करें तो इंग्लैंड को लो-स्कोरिंग मुकाबले में हराने के बाद उन्होंने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा कर लिया है।
यह मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी अहम होगा। जानें दोनों टीमों के वनडे और विश्व कप के आंकड़े।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अब तक 76 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 43 मैच अफ्रीका ने जीते हैं, तो 31 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है।
विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 3 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली है, तो 1 मैच श्रीलंका ने जीता है।
एक मुकाबला टाई भी रहा है।
बेस्ट बल्लेबाज
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका के लिए विश्व कप में कुमार संगाकारा ने सबसे ज़्यादा 1,532 रन बनाए हैं। संगाकारा ने 37 मैचों में पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 63.52 की औसत से 1,207 रन हैं। विश्व कप में डिविलियर्स ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं
सबसे ज़्यादा विकेट
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान ताहिर के नाम है जिन्होंमे 20 मैचों में 39 विकेट लिए हैं।
एलन डोनाल्ड ने 25 मैचों में 38 विकेट लिए थे।
श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा 68 विकेट लिए हैं।
लसिथ मलिंगा के नाम 26 मैचों में 51 विकेट दर्ज हैं।
मैदान के आंकड़े
रिवरसाइड ग्राउंड मैदान के आंकड़े
इस ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा स्कोर इंग्लैंड (314/4) ने जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
इंग्लैंड के ही नाम इस ग्राउंड पर सबसे लोवेस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड यहां 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इयान बेल ने यहां 5 मैचों में सबसे ज़्यादा 202 रन बनाए हैं तो वहीं जॉनी बेयरेस्टो के नाम दो मैचों में 162 रन दर्ज हैं।
पिच रिपोर्ट
जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रिवरसाइड ग्राउंड मैदान पर यह इस विश्व कप का पहला मुकाबला होगा और यहां आखिरी बार जून 2018 में वनडे मुकाबला खेला गया था।
यहां पर खेले गए 14 मुकाबलों में 9 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जिसके कारण टॉ़स जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का निर्णय ले सकती है।
मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है और दिन भर धूप छाई रहेगी।