न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम DRS का इस्तेमाल करने में है सबसे फिसड्डी, देखें रोचक आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पहचान सबसे संयमित और सूझबूझ वाले दल के रूप में होती है, लेकिन डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल करने में इस टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। कीवी टीम की ओर से DRS पर पिछले 15 निर्णय गलत साबित हुए हैं। ऐसे में अब टीम की सूझबूझ पर सवाल खड़े हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम ने महज 48 ओवर में तीनों रिव्यू बर्बाद कर दिए।
DRS उपयोग करना पसंद करेंगे- साउथी
इस मामले में कीवी टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टीम का बचाव करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा, "जब DRS की बात आती है तो किसी को भी खिलाड़ियों के भरोसे के साथ जाने की जरूरत होती है।" इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह DRS उपयोग करना पसंद करेंगे, अगर ऐसा नहीं होगा तो उन्हें (बल्लेबाजों) नॉट आउट दिया जाएगा।
यह अति आत्मविश्वास में आने का मामला नहीं है- साउथी
साउथी ने आगे कहा, "यह अति आत्मविश्वास में आने का मामला नहीं है। हालांकि, हम शायद अपना थोड़ा और समय ले सकते हैं और एक बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आप बस अपनी सहज भावना के साथ मैच में आगे चलते हैं और आपके पास निर्णय लेने के लिए एक या दो सेकंड का समय होता है। हम मानते हैं कि इसके परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं।"
न्यूजीलैंड ने 25 दिन पहले लिया था पिछला सफल DRS
कीवी कप्तान ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, "यह निर्णय लेना काफी कठिन होता है। आपके पास निर्णय लेने के लिए कितने सेकंड हैं। आप केवल एक भरोसे के साथ आगे बढ़ते हैं। इसके हालिया परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं, लेकिन मैं इसका उपयोग करना पसंद करूंगा।" न्यूजीलैंड द्वारा लिया गया आखिरी सफल रिव्यू इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तोरंगा में पहले टेस्ट (16 फरवरी) में था। तब टॉम ब्लंडेल को नॉट आउट दिया गया था।
पहले टेस्ट में ड्राइवर सीट पर है श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस की शानदार साझेदारी की बदौलत श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्राइवर की सीट पर है। श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में बोर्ड पर 355 रन लगाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया है। श्रीलंकाई गेंदबाज पहले ही डेवोन कॉनवे (30), केन विलियमसन (1), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लैथम (67) को आउट कर चुके हैं। असिथ फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट लिए हैं, कासुन रजिथा ने 1 विकेट लिया है।
श्रीलंका भी WTC फाइनल की रेस में
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा श्रीलंका टीम की बनी हुई है। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत जाता है और भारत चौथा टेस्ट हार जाता है तो टीम का दावा मजबूत हो जाएगा।