
टेस्ट सीरीज: टिम साउथी का वेलिंगटन में रहा है कमाल का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाना है।
इस सीरीज को कीवी टीम हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। पहला टेस्ट वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैदान पर कीवी टीम के कप्तान टिम साउथी का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
वेलिंगटन में कैसा रहा है साउथी का प्रदर्शन?
वेलिंगटन में साउथी ने पहला टेस्ट मैच साल 2009 में खेला था। उन्होंने अब तक इस मैदान पर 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 29 पारियों में उन्होंने 31.47 की औसत से 59 विकेट झटके हैं।
अगर साउथी पहले टेस्ट मैच में 2 और विकेट ले लेते हैं तो वह क्रिस मार्टिन (60) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा (60) विकेट लिए हैं।
साउथी का यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/68 का रहा है।
विकेट
न्यूजीलैंड में साउथी के नाम है 224 विकेट
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर साउथी ने अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 104 पारियों में उन्होंने 27.53 की औसत से 224 विकेट झटके हैं।
उन्होंने यहां 9 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/62 का रहा है।
साउथी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली (201) हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है साउथी का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2008 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 22 पारियों में उन्होंने 37 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 का रहा है।
साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (72) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
करियर
साउथी के टेस्ट करियर पर एक नजर
साउथी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 186 पारियों में 29.28 की औसत से 376 विकेट झटके हैं।
वह 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/64 का रहा है। हेडली (431) के बाद साउथी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।