नुवान तुषारा ने टी-20 विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इन गेंदबाजों का रहा जलवा
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में गेंदबाज हर मुकाबले में कमाल कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 15वां मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 124 रन बना पाई और लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने जब यह मुकाबला अपने नाम किया। तब उनके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
ऐसे में आइए मैच में गेंदबाजों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
नुवान तुषारा ने टी-20 विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
श्रीलंका के गेंदबाज नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 4.50 की रही।
एक समय ऐसा लग रहा था कि वह यह मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। टी-20 विश्व कप में यह तुषारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस खिलाड़ी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 मैच में 16 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
विकेट
मुस्तफिजुर रहमान ने झटके 3 विकेट
बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.20 की रही।
उनके सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया।
इस खिलाड़ी ने अब तक 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 21.57 की औसत और 7.55 की इकॉनमी रेट से 120 विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 मुकाबलों में 5 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/10 का रहा है।
युवा
युवा गेंदबाज रिशाद हुसैन ने किया कमाल
बांग्लादेश के युवा गेंदबाज रिशाद हुसैन ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने अब तक 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 21.94 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
रिकॉर्ड
रिशाद के नाम आई यह उपलब्धि
रिशाद टी-20 विश्व कप में 3 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे सबसे युवा स्पिन (21 साल 328 दिन) गेंदबाज बने हैं। उन्होंने मेंहदी हसन को पीछे छोड़ा है।
हसन ने साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। तब उनकी उम्र 26 साल और 309 दिन थी।
पहले स्थान शाकिब अल हसन हैं। उन्होंने साल 2007 में 20 साल और 173 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।