Page Loader
IPL में अब मौजूदा चैंपियन की जर्सी पर होगा गोल्डन बैज, KKR होगी पहली टीम
IPL 2025 में KKR की जर्सी पर होगा गोल्डन बैज

IPL में अब मौजूदा चैंपियन की जर्सी पर होगा गोल्डन बैज, KKR होगी पहली टीम

Mar 03, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा चैंपियन टीम की पहचान के लिए नया प्रयोग किया है। इसके तहत IPL 2025 से अब हर संस्करण में मौजूदा चैंपियन टीम की जर्सी के बाजू पर IPL का गोल्डन बैज लगा होगा। ऐसे में इस संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इस बैज को पहनकर मैदान पर उतरने वाली पहली टीम बनेगी। इस बैज को लेकर सभी टीमों में उत्साह नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गोल्डन बैज

अनावरण

KKR ने किया नई जर्सी का अनावरण

KKR टीम प्रबंधन ने इसके लिए सोमवार को टीम की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है, जिसमें गोल्डन बैज के साथ तीन स्टार भी लगे हुए हैं। दरअसल, ये 3 स्टार टीम के तीन खिताब जीतने को दर्शाते हैं। जर्सी अनावरण कार्यक्रम में टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसोदिया को नई किट पहने देखा गया। टीम प्रशंसक नई जर्सी को पसंद कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो