
CPL में अब एक ही गेंद पर आउट हो सकेंगे 2 बल्लेबाज, जानिए कैसे
क्या है खबर?
दुनियाभर में खेली जाने वाली टी-20 क्रिकेट लीग में अमूमन बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और गेंदबाजों की धुनाई होती है।
इसको देखते हुए अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ने आगामी संस्करण के लिए नया नियम लागू किया है।
इसके तहत अब मैच में एक गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट हो सकेंगे। इस नियम ने क्रिकेट का रोमांच बढ़ा दिया है।
बता दें कि CPL 2025 का आगाज 14 अगस्त से होगा और इसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है।
नियम
कैसे काम करेगा नियम?
CPL अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए नए नियम की जानकारी दी है।
इसके तहत, अगर कोई बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसके साथी खिलाड़ी को भी पवेलियन लौटना होगा। मतलब ओपनिंग जोड़ी का एक बल्लेबाज गलती करेगा तो दूसरे बल्लेबाज को भी उसका खामियाजा भुगतना होगा।
यह नियम दुनियाभर की किसी भी लीग में पहली बार लागू होगा। इससे बल्लेबाजों में भले ही निराशा है, लेकिन गेंदबाजों को काफी खुशी होगी।
कार्यक्रम
कैसा है CPL 2025 का कार्यक्रम?
CPL का आगाज 14 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस संस्करण में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 6 टीमें ग्रुप चरण के 10-10 मैच खेलेंगी।
नॉकआउट राउंड गयाना नेशनल स्टेडियम, प्रोविडेंस में आयोजित होंगे।
नॉकआउट चरण में पहला मुकाबला 16 सितंबर को अंक तालिका में तीसरी और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
इसी तरह, 17 सितंबर को क्वालीफायर-1, और 19 सितंबर को क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा।