
ऑस्ट्रेलिया में फिर से नजरबंद किए गए जोकोविच, रविवार को होगा देश से निकालने पर फैसला
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें कैद कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया लगातार जोकोविच को पब्लिक के लिए खतरा बता रही है।
बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार जोकोविच के वीजे को रद्द किया था, लेकिन अब भी वे उन्हें देश से बाहर नहीं कर सके हैं। फिलहाल जोकोविच दोबारा नजरबंद कर दिए गए हैं।
अदालत
रविवार को अदालत में होगी जोकोविच को देश से निकालने पर सुनवाई
ऑस्ट्रेलिया ने 34 वर्षीय जोकोविच को देश से निकालने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद जोकोविच को राहत मिल गई थी। अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की सरकार उन्हें देश से निकालने की कोशिश कर रही है और रविवार को मामले की सुनवाई होनी है।
जोकोविच मेलबर्न के किसी स्थान पर रखे गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने वकील के यहां हैं।
नजरबंद
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही नजरबंद कर दिए गए थे जोकोविच
जोकोविच ने महीनों तक अपने वैक्सीनेशन स्टेटस पर संदेह बनाए रखा था और फिर मेडिकल छूट के नाम पर वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था और उनका वीजा रद्द कर दिया था।
इसके बाद अदालत में जज ने जोकोविच के पक्ष में फैसला सुनाया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति दी थी। अदालत के फैसले के बाद जोकोविच नजरबंदी से बाहर आए थे।
बैन
जोकोविच पर मंडरा रहा है तीन साल के बैन का खतरा
इस बीच बीते शुक्रवार को मंत्री एलेक्स हॉक ने अपने अधिकारों से उनका वीजा दूसरी बार रद्द किया था। दो बार वीजा रद्द होने के बाद अब जोकोविच पर तीन साल का बैन लगने का खतरा भी मंडरा रहा है।
यदि ऐसा होता है तो वह इस अवधि में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को ऑस्ट्रेलिया की सरकार की मर्जी से वीजा मिल सकता है।
आरोप
जोकोविच को पब्लिक के लिए खतरा बता रही है ऑस्ट्रेलिया की सरकार
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा है कि जोकोविच पब्लिक के लिए खतरा हैं। सरकार का कहना है कि वह लोगों को वैक्सीन नहीं लेने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
सरकार चाहती है कि जोकोविच को वापस भेज दिया जाए। हालांकि, जोकोविच की तरफ से दलील दी गई है कि सरकार ने अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए उचित सबूत नहीं पेश किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जोकोविच पर आरोप हैं कि दिसंबर में कोरोना संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने खुद को आइसोलेट नहीं किया था। पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने कई इवेंट में हिस्सा लिया था।