
नोवाक जोकोविच की ऐतिहासिक उपलब्धि, 378 सप्ताह तक विश्व नंबर 1 रहने का बनाया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सोमवार को अपने करियर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। जोकोविच सबसे अधिक लंबे समय तक ATP रैंकिंग में नंबर 1 बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस स्टार ने 378 सप्ताह तक नंबर 1 बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा कर उन्होंने पूर्व दिग्गज महिला टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ (377) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
आइए जोकोविच की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
बयान
रिकॉर्ड पार कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- जोकोविच
जोकोविच ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "निश्चित रूप से आपके प्यार और ताकत के साथ जो आपने मुझे वर्षों से दिया है, मैंने अपने पूरे करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "378 सप्ताह के नंबर 1 रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना एक खास उपलब्धि मानता हूं। सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक ग्राफ का रिकॉर्ड पार कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"
रिपोर्ट
रोजर फेडरर को काफी पहले पीछे छोड़ चुके हैं जोकोविच
जोकोविच ने जर्मन स्टार ग्राफ को पीछे छोड़कर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सबसे लंबे समय तक शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड कायम किया है।
सर्बियाई खिलाड़ी ने पहले ही ATP रैंकिंग के इतिहास में नंबर 1 के रूप में सबसे अधिक हफ्तों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
मार्च, 2021 में उन्होंने स्विट्जरलैंड के पूर्व स्टार रोजर फेडरर के 310 सप्ताह के आंकड़े को पार कर लिया था।
रिपोर्ट
अब तक 28 पुरुष खिलाड़ी पहुंचे हैं नंबर 1 रैंक तक
35 वर्षीय स्टार खिलाड़ी इस समय दुबई टेनिस चैंपियनशिप में भाग ले रहा है।
जोकोविच 4 जुलाई, 2011 को पहली बार ATP रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। तब उनकी उम्र 24 साल और 43 दिन की थी।
वह 7 जुलाई, 2014 से लेकर 6 नवंबर, 2016 के बीच लगातार 122 सप्ताह तक रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज रहे थे।
जोकोविच सहित केवल 28 पुरुष खिलाड़ियों ने अब तक ATP रैंकिंग के इतिहास में शीर्ष रैंक हासिल की है।
रिपोर्ट
ग्राफ के इस रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं जोकोविच
जोकोविच ने ओवरऑल नंबर 1 रहने के मामले में भले ही ग्राफ को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन लगातार इस मुकाम पर बने रहने के बाद में यह जर्मन खिलाड़ी उनसे कहीं आगे है।
ग्राफ अगस्त, 1987 से लेकर मार्च, 1991 तक लगातार WTA रैंकिंग में 186 सप्ताह तक नंबर 1 कुर्सी पर काबिज थीं। जबकि जोकोविच के नाम यह रिकॉर्ड 122 सप्ताह का ही है। ग्राफ अंतिम बार 1996 में शीर्ष स्थान तक पहुंची थी।
रिपोर्ट
जोकोविच का टेनिस करियर
जोकोविच ने टेनिस करियर में अभी तक कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने अब तक 10 ऑस्ट्रेलिया ओपन (AO), 7 विंबलडन, 3 US ओपन और 2 फ्रेंच ओपन के खिताब जीतने में सफलता हासिल की है।
अपने करियर में उन्होंने अब तक 341 ग्रैंड स्लैम मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें केवल 47 में हार मिली है। वह 33 बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं, 22 बार खिताब जीते हैं और 11 बार हारे हैं।