इंग्लैंड घरेलू वनडे-कप: पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक, लिस्ट-A करियर की सबसे बड़ी पारी खेली
इंग्लैंड घरेलू वनडे-कप 2023 में बुधवार को भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (244) ने दोहरा शतक जमाते हुए फॉर्म में वापसी की। पृथ्वी ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया। पृथ्वी ने इस पारी के दौरान बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 129 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। आइए पृथ्वी की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही पृथ्वी की पारी और साझेदारी
पृथ्वी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने पारी में 159.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंदों में 244 रन बनाए। उन्होंने पारी में 28 चौके और 11 छक्के जमाए। पृथ्वी टूर्नामेंट में दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे। ग्लूक्स के खिलाफ पहले में उन्होंने 34 रन और दूसरे मैच में समरसेट के खिलाफ 26 रन बनाए थे।
पृथ्वी लिस्ट-A क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक दोहरे शतक जमाने वाले भारतीय
पृथ्वी (2) लिस्ट-A क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक दोहरे शतक जमाने वाले भारतीय हैं। इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (3) पहले नंबर पर हैं। इस पारी के दौरान पृथ्वी ने लिस्ट-A क्रिकेट का छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इस प्रारूप में उनसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के ही नारायण जगदीशन (277) के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर अली ब्राउन (268) और तीसरे नंबर पर रोहित (264) हैं।
ऐसा रहा है पृथ्वी का लिस्ट-A करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 55 मैच खेले हैं। इतनी ही पारियों में वह अब तक 51 से ज्यादा की औसत और लगभग 123 की औसत से 2,680 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह 12 शतकों के अलावा अब तक 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। इस प्रारूप में उन्होंने 66 छक्के भी जमाए हैं।
पृथ्वी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
23 साल के पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (टेस्ट) का आगाज किया था। उन्होंने 5 टेस्ट में 42.38 की औसत से 339 रन बनाए हैं। 134 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए। 6 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 49 रन का रहा। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह कोई रन बना पाए।
पृथ्वी ने IPL 2023 में किया था निराश
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज पृथ्वी ने IPL 2023 में अपनी बल्लेबाज से काफी निराश किया था। पृथ्वी की खराब बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन इस कदर निराश हुआ कि उन्हें केवल 8 मैचों ही बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा था। बीते सीजन में उन्होंने 13.25 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए केवल 106 रन बनाए थे। 54 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह पिछले सीजन में केवल 1 ही अर्धशतक जमाने में कामयाब हो पाए थे।
पृथ्वी के दोहरे शतक से नॉर्थम्पटनशायर ने खड़ा किया विशाल स्कोर
नॉर्थम्पटनशायर टीम ने इस मुकाबले में समरसेट को जीत के लिए 416 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। पृथ्वी के शानदार दोहरे शतक की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 415 रन बनाए। टीम के लिए पृथ्वी के अलावा सैम व्हाइटमैन ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रिचर्ड वास्कोनसेलोस ने 47 रन बनाए। समरसेट की ओर से जैक ब्रूक ने 3 विकेट लिए। शोएब बशीर, डेनी लंब और जॉर्ज थॉमस ने 1-1- विकेट लिए।