संन्यास के बारे में कोई विचार नहीं है, मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं- जेम्स एंडरसन
क्या है खबर?
एशेज 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 3 मुकाबले में केवल 4 विकेट में कामयाब रहे हैं।
हालांकि, इसके बाद भी उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, "मुझे अभी भी लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे इस सीरीज में वह रिटर्न नहीं मिला जो मैं चाहता था। हर कोई बुरे दौर से गुजरता है।"
बयान
मैं कोच और कप्तान से बात कर रहा हूं- एंडरसन
उन्होंने लिखा, "10 या 15 साल पहले बहस इस बात पर होती थी कि क्या मुझे हटा दिया जाना चाहिए। अब यह मेरे भविष्य के बारे में है। मैं इसे समझता हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं कोच और कप्तान से बात करता रहता हूं। वे मुझे चाहते हैं, इसलिए जब तक मैं विकेट का भूखा हूं, तब तक मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा।"
उन्होंने लिखा, "संन्यास के बारे में कोई विचार नहीं है।"
जानकारी
एंडरसन ने टेस्ट करियर में झटके हैं 689 विकेट
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 182 टेस्ट मैच खेले हैं और 689 विकेट लिए हैं। उन्होंने 194 वनडे मुकाबलों में 29.22 की औसत से 269 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एंडरसन ने 18 विकेट झटके हैं।