फिलहाल ट्रेनिंग पर नहीं लौटेंगे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी- BCCI
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए स्किल ट्रेनिंग शुरु करने की कोशिश में थी, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस विचार पर रोक लगा दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि देश में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बार देश में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की छूट दे दी गई है।
ट्रेनिंग शुरु करने के लिए इंतजार करेगी BCCI
BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने प्रेस रिलीज़ में कहा, "31 मई तक हवाई यात्रा और लोगों के आने-जाने पर लगी रोक को देखते हुए BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की स्किल ट्रेनिंग शुरु करने के लिए और इंतजार करेगी।"
खिलाड़ियों और स्टॉफ की सुरक्षा है हमारी प्राथमिकता- धूमल
धूमल ने कहा कि खिलाड़ियों और स्टॉफ की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि BCCI कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करेगी। धूमल ने कहा, "बोर्ड को पता है कि उनके एथलीट्स और सपोर्ट स्टॉफ की सुरक्षा काफी अहम है और वे किसी निर्णय को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे जिससे कि वायरस को फैलने से रोकने की भारत की कोशिश में दखल पड़े।"
स्टेट लेवल पर ट्रेनिंग शुरु करा सकती है BCCI
राज्यों की गाइडलाइंस समझने के बाद BCCI स्टेट क्रिकेट एसोसिशन के साथ मिलकर लोकल लेवल पर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरु करा सकती है। लॉकडाउन के बीच ट्रेनिंग को व्यक्तिगत तौर पर शुरु कराया जा सकता है। रिलीज़ में कहा गया, "निश्चित सम में BCCI स्टेट लेवल की गाइडलाइंस का अध्ययन करेगी और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर एक प्लान तैयार करेगी जिसके तहत लोकल लेवल पर स्किल ट्रेनिंग शुरु कराई जा सके।"
फिलहाल IPL का आयोजन संभव नहीं- BCCI
दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने पर लोगों को एक बार फिर उम्मीद लग रही है कि शायद IPL का आयोजन कराया जा सके। हालांकि, BCCI ने साफ कर दिया है कि फिलहाल IPL का आयोजन संभव नहीं है। धूमल ने कहा, "इंटरनेशनल और घरेलू यात्रा पर लगे प्रतिबंधों को देखते हुए IPL का आयोजन संभव नहीं है। यदि लोगों यात्रा नहीं कर सकेंगे तो लीग कैसे खेली जाएगी?"