चार नंबर के लिए अब नहीं उठाया जाना चाहिए सवाल, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है- अय्यर
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए एक कुशल बल्लेबाजी की खोज लंबे समय से चल रही है।
2019 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चार नंबर पर खूब मौके दिए गए हैं और उन्होंने इसका जमकर फायदा भी उठाया है।
अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव में अय्यर ने कहा कि अब चार नंबर को लेकर बात नहीं की जानी चाहिए
प्रतिक्रिया
चार नंबर हासिल करके अच्छा महसूस कर रहा हूं- अय्यर
अय्यर ने लाइव सेशन के दौरान कहा कि वनडे टीम में चार नंबर के लिए अब सवाल नहीं खड़े किए जाने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "यदि किसी ने उस स्थान पर एक साल तक बल्लेबाजी की है तो उसने अपनी जगह पक्की कर ली है। चार नंबर हासिल करके मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपको लचीला होना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि परिस्थिति के हिसाब से मैं किसी भी पोजीशन पर खेल सकता हूं।"
2019 विश्वकप
विश्वकप में चार नंबर के लिए हुई थी किरकिरी
2019 विश्वकप से पहले तक अंबाती रायडू ने चार नंबर पर अपनी जगह पक्की कर रखी थी, लेकिन उन्हें विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली।
ऑलराउंडर विजय शंकर को चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड भेजा गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और फिर चोटिल भी हो गए।
इसके बाद युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भेजा गया और उनसे चार नंबर पर बल्लेबाजी कराई गई।
आंकड़े
चार नंबर पर 56.86 का रहा है अय्यर का औसत
25 वर्षीय अय्यर ने भारत के लिए 16 वनडे में 748 रन बनाए हैं और उनका औसत 50 के करीब है।
उन्होंने चार नंबर पर आठ पारियों में 56.86 की औसत के साथ 398 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
अय्यर ने तीन नंबर पर तीन पारियों में 54 की औसत से 162 और पांच नंबर पर पांच पारियों में 37.60 की औसत से 188 रन बनाए हैं।
टी-20 में प्रदर्शन
टी-20 में चार नंबर पर 50 रहा है अय्यर का औसत
भारत के लिए 20 टी-20 मैचों में 27.80 की औसत के साथ 417 रन बनाने वाले अय्यर ने चार नंबर पर 50 की औसत से रन बनाए हैं।
उन्होंने चार नंबर पर खेली आठ पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 250 रन बनाए हैं।
टी-20 में उन्होंने पांच नंबर पर सात पारियां खेली हैं और केवल 46 रन ही बना सके हैं। अय्यर के पास टी-20 में ओपनिंग करने का भी अच्छा अनुभव है।
लेखक के विचार
क्या नंबर-4 के लिए परफेक्ट हैं अय्यर?
रायडू ने नंबर-4 पर 24 पारियों में 42 की औसत से 750 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
इस हिसाब से देखा जाए तो अय्यर का प्रदर्शन इस पोजीशन पर रायडू से कहीं बेहतर है और वह काफी युवा भी हैं।
भारत के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नंबर-4 पर 40.39 की औसत से सबसे ज़्यादा 4,605 रन बनाए हैं।
अय्यर के पास भारत का बेस्ट नंबर-4 बल्लेबाज बनने की क्षमता है।