वर्ल्ड इलेवन बनाम एशिया इलेवन: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं भेजा जायेगा बुलावा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अगले साल मार्च में दो टी-20 मुकाबले कराना चाहता है। इन टी-20 मुकाबलों में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन की टीमें भिड़ेंगी। BCB ने BCCI से सात भारतीय खिलाड़ियों को एशिया इलेवन के लिए खेलने देने की अनुमति मांगी थी। अब BCCI का कहना है कि वे पांच भारतीय खिलाड़ियों को इन मुकाबलों के लिए भेजेंगे, लेकिन एशिया इलेवन की टीम में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेलेगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं भेजा जाएगा बुलावा- BCCI सेक्रेटरी
BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने IANS के साथ बात करते हुए कहा कि एशिया इलेवन के लिए खेलने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुलावा नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, "हमें जितना पता है उसके मुताबिक एशिया इलेवन की टीम में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा। संदेश यही है और दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ आने की कोई गुंजाइश नहीं है।" जयेश ने यह भी कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का निर्णय गांगुली लेंगे।
BCB ने की थी टॉप भारतीय खिलाड़ियों की मांग
BCB चीफ नजमुल हसन ने कहा था कि वे टॉप भारतीय खिलाड़ियों को एशिया इलेवन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCB ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और एमएस धोनी जैसे बड़े प्लेयर्स की मांग BCCI से की थी। BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी-20 मैच खेला जाना है, लेकिन इसके लिए ICC की सहमति आनी बाकी है।
अपने राष्ट्रपिता की जन्म शताब्दी पर बांग्लादेश करा रहा है यह आजोयन
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर का जन्म 17 मार्च, 1920 को हुआ था और इसे हर साल बांग्लादेश में राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में मनाया जाता है। अगले साल मुजीबुर की जन्म शताब्दी है और इसको लेकर बांग्लादेश के लोग काफी खुश हैं। BCB भी इस बड़े दिन को अपने हिसाब से सेलीब्रेट करना चाहती है और इसीलिए वे अपने क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन के बीच टी-20 मैच देना चाहते हैं।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी-20 मुकाबले 18 और 21 मार्च को कराए जाने हैं। दोनों ही मुकाबले बांग्लादेश के शेरे बंग्ला क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेले जाने हैं।