
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ गोवा जाने का फैसला बदला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब मुंबई क्रिकेट टीम के साथ ही बने रहेंगे। उन्होंने गोवा जाने के लिए मांगी गई 'अनापत्ति प्रमाण पत्र'(NOC) की मांग वापस ले ली है।
उन्होंने अप्रैल में गोवा जाने के लिए NOC मांगी थी। यशस्वी ने निजी कारणों का हवाला दिया था।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को भेजे ईमेल में उन्होंने बताया कि उनका परिवार अब गोवा नहीं जा रहा। इस कारण वह मुंबई टीम में ही बना रहना चाहते हैं।
ईमेल
यश्स्वी ने MCA से क्या कहा?
यशस्वी MCA को भेजे गए अपने ईमेल में लिखा, "मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी दी गई NOC को वापस लेने के अनुरोध पर विचार करें, क्योंकि मेरा परिवार गोवा जाने की योजना बना रहा था, जो फैसला अब टल गया है। इसलिए मैं MCA से निवेदन करता हूं कि मुझे इस संस्करण मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने यह NOC न तो BCCI को दी है और न ही गोवा क्रिकेट संघ को।"
कप्तान
गोवा बनाना चाहती थी यशस्वी को कप्तान
टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद यशस्वी को गोवा के लिए खेलने का मौका मिला था। उन्हें वहां कप्तान भी बनाया जा रहा था।
उन्होंने इस बारे में कहा था, "गोवा ने मुझे नया मौका दिया है और कप्तानी का प्रस्ताव रखा है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। जब भी मैं राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं रहूंगा, तब गोवा के लिए खेलूंगा और टीम को टूर्नामेंट में आगे तक ले जाने की कोशिश करूंगा।"
सफर
ऐसा रहा है यशस्वी का सफर
यशस्वी ने अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा करने के लिए 11 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव से मुंबई का रुख किया था।
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला और IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) से करार भी किया।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने 12 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 473 रन बनाए हैं।
घरेलू
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है यशस्वी का प्रदर्शन?
यशस्वी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं और इसकी 66 पारियों में 60.85 की उम्दा औसत के साथ 3,712 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 265 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।
लिस्ट- A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 33 मैच में 52.62 की शानदार औसत से 1,526 रन बनाए हैं।
अपने टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने 116 मैचों में 3,451 रन बनाए हैं।