एशियाई खेल: उद्घाटन समारोह में नहीं होगी आतिशबाजी, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इस बार एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा। ज्यादातर खेल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जमकर आतिशबाजी की जाती है।
हालांकि, आगामी एशियाई खेलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी। खेलों के उद्घाटन समारोह के महानिदेशक जियाओलान ने इस बात का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा, "हांगझोऊ में एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह आतिशबाजी प्रदर्शन की परंपरा को तोड़ देगा क्योंकि हम इस आयोजन की मेजबानी में हरित दर्शन पर कायम हैं।"
बयान
कार्बन उत्सर्जन को कम करना चाहते हैं- जियाओलान
ज़ियाओलान ने कहा, "चूंकि हम जितना संभव हो सके कार्बन उत्सर्जन को कम करना चाहते हैं, इसलिए हमने आतिशबाजी के प्रदर्शन में कटौती करने का फैसला किया है। इसके बजाय, 'लोगों, सौंदर्य और भावनाओं' की थीम को प्रदर्शित करने के लिए नई तकनीकों और दृश्य प्रभावों का उपयोग किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम पर्यावरण संरक्षण के अपने दर्शन का प्रसार करना चाहते हैं और इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है।"
रिपोर्ट
दुनिया की एक तिहाई ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है चीन
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड का 27 प्रतिशत और पूरी दुनिया की एक तिहाई ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है।
विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, "रिपोर्ट का अनुमान है कि साल 2060 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए चीन को अकेले बिजली और परिवहन क्षेत्रों में हरित बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी के लिए 14-17 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता है।"