भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20: राजकोट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है।
अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
इंग्लैंड की टीम भी वापसी करने को देखेगी। आइए मैदान की सभी अहम जानकारी जान लेते हैं।
आंकड़े
भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले हैं 5 टी-20 मुकाबले
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2013 में खेला था।
उन्होंने अब तक यहां 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी बार भारतीय टीम ने इस मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में खेला था।
इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। यहां रन बनाना अब तक काफी आसान रहा है।
दोनों पारियों में पिच से एक जैसा ही उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (228/5 रन) भारतीय टीम के नाम है। सबसे छोटा स्कोर (87 रन) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बनाया है।
जानकारी
ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 28 जनवरी को राजकोट में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। उस समय बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दर्शक एक शानदार मैच देख सकते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का रहा है इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 112 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोलिन मुनरो के बल्ले से इस मैदान पर 1 मैच में 109 रन निकले हैं।
युजवेंद्र चहल के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 7 विकेट है। आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने यहां 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस सीरीज का हिस्सा अर्शदीप सिंह ने इस मैदान पर 1 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
जानकारी
दूसरे मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 165/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी (72*) खेली थी।