अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में पूरी टीम ने बनाया सिर्फ एक रन, नौ बल्लेबाज जीरो पर आउट
क्या है खबर?
नेपाल में खेली जा रही साउथ एशियन गेम्स में मालदीव की महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में एक बार फिर बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया।
5 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ छह रनों पर ऑलआउट होने वाली मालदीव बीते शनिवार को नेपाल के खिलाफ आठ रनों पर ढेर हो गई।
नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम की नौ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं और आठ में से सात रन अतिरिक्त के रूप में आए।
प्रदर्शन
11.3 ओवर खेलने के बावजूद आठ रन ही बना सकी मालदीव की टीम
मालदीव की टीम लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है और नेपाल के खिलाफ 11.3 ओवर्स की बल्लेबाजी में 68 गेंदे डॉट रही और टीम मात्र आठ रन ही बना सकी।
आपको बता दें कि मालदीव के आठ मेें से सात रन वाइड के रूप में आए।
मालदीव की ओपनर बल्लेबाज अइमा अइसथ ने 12 गेंद खेलकर एक रन बनाया और टीम के लिए खाता खोलने वाली इकलौती बल्लेबाज रहीं।
अन्य नौ बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुईं।
अंजली
एक बार फिर अंजली ने की घातक गेंदबाजी
नेपाल की तरफ से अंजली ने मात्र एक रन खर्च करते हुए सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए।
हाल ही में अंजली ने मालदीव के खिलाफ ही बिना रन खर्च किए छह विकेट हासिल किए थे और महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था।
नेपाल ने मात्र सात गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही उन्होंने साउथ एशियन गेम्स का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ 249 रनों से हारी थी मालदीव
हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने मालदीव के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना (113*) और फरगाना हक (110*) ने तीसरे विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
जवाब में मालदीव की टीम मात्र छह रनों पर सिमट गई और उनकी आठ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं।
बांग्लादेश ने मुकाबला रिकॉर्ड 249 रनों से अपने नाम किया।
जानकारी
आज होगा गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला
गोल्ड मेडल के लिए आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला हो रहा है जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है। मुकाबला जीतने वाली टीम गोल्ड और हारने वाली टीम सिल्वर मेडल प्राप्त करेगी।