विश्व कप 2019: बेकार गया पूरन का शतक, श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया
विश्व कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने युवा अविश्का फर्नांडो (104) की बदौलत 338 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (118) और फैबिएन एलन (52) ने शानदार पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जाने मैच में बने औऱ टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने फर्नांडो
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अविश्का फर्नांडो ने आते ही बेहतरीन शॉट लगाने शुरु कर दिए। फर्नांडो ने 103 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली और श्रीलंका के लिए विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 21 साल 87 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले फर्नांडो ने 25 साल 204 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले लहिरू थिरिमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गेल
क्रिस गेल के लिए भले ही यह विश्व कप कुछ खास नहीं जा रहा है, लेकिन यूनिवर्स बॉस ने श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। 35 रनों की पारी के दौरान गेल ने दो छक्के लगाए और एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 2015 में एबी डिविलियर्स ने 58 छक्के लगाकर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्य़ादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
फैबिएन एलन ने लगाया इस विश्व कप का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
फैबिएन एलन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। 30 गेंदों में पचास रन पूरे करके उन्होंने इस विश्व कप तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। अलेक्स केरी (25) के नाम सबसे तेज अर्धशतक दर्ज है।
निकोलस पूरन ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और ढीली गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए तेजी से रन भी जुटाए। पूरन ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 103 गेंदों में 118 रनों की धुंआधार पारी खेली। यह वनडे में पूरन का पहला शतक था और कार्लोस ब्रेथवेट के बाद वह 2019 विश्व कप में अपना पहला वनडे शतक लगाने दूसरे विंडीज बल्लेबाज बन गए हैं।
इस तरह मिली श्रीलंका को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने युवा अविश्का फर्नांडो (104) की बदौलत 338 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जेसन होल्डर ने सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किए। 339 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही, लेकिन निकोलस पूरन (118) ने उन्हें मुकाबले में बनाए रखा। फैबिएन एलन ने 52 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट हासिल करके श्रीलंका को मैच जिता दिया।