निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की वनडे और टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दिया
टी-20 विश्व कप 2022 में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस निर्णय को टीम के हित में बताया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया है। बता दें हाल ही में कैरेबियाई टीम के कोच फिल सिमंस ने भी अपना पद छोड़ दिया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कप्तानी छोड़ने पर क्या बोले पूरन?
पूरन ने कप्तानी छोड़ने पर कहा, "टी-20 विश्व कप की निराशा के बाद से मैंने कप्तानी पर काफी सोच विचार किया है। विश्व कप में हमने खराब खेल दिखाया है। मैं अभी भी वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी को एक सम्मान के रूप में देखता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और मैं एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर हूं।"
ऐसा रहा है पूरन का वनडे और टी-20 करियर
बतौर कप्तान पूरन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.05 की औसत से 438 रन बनाए। वहीं वनडे प्रारूप में कप्तान के रूप में 28.06 की औसत से 477 रन अपने नाम किए। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 55 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 36.16 की औसत से 1,555 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। पूरन ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 25.48 की औसत से 1,427 रन बनाए हैं।
आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हारकर बाहर हुई थी वेस्टइंडीज
दो बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज को इस बार टूर्नामेंट के पहले दौर में खेलना था। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम आयरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-B में मौजूद थी। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से शिकस्त मिली। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे को हराकर खुद की उम्मीदों को जिन्दा रखा। हालांकि, पहले दौर के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज आयरलैंड से हार गई।
पोलार्ड के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान बने थे पूरन
इस साल अप्रैल में किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई में पूरन को वनडे और टी-20 टीमों का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। उन्होंने कुल 17 वनडे अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज की कमान संभाली, जिसमें से सिर्फ चार में टीम जीत (हार-13) सकी। वहीं 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने सिर्फ आठ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते जबकि 14 में उन्हें हार (बेनतीजा-1) मिली।
रोवमैन पॉवेल हो सकते हैं अगले कप्तान
वेस्टइंडीज को अगले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें कैरेबियाई टीम एक नये कप्तान के नेतृत्व में खेलती हुई नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 वनडे और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके रोवमैन पॉवेल सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। वह फिलहाल टी-20 टीम के उपकप्तान हैं। वहीं शाई होप वनडे टीम के उपकप्तान हैं।
अगले साल दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज को अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 16, 18 और 21 मार्च 2023 को तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद कैरेबियाई टीम 25, 26 और 28 मार्च को तीन टी-20 मैच खेलेगी।