निकोलस पूरन भारत के खिलाफ औसतन हर चौथी टी-20 पारी में जड़ते हैं अर्धशतक, जानिए आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वर्तमान में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट और वनडे सीरीज में बुरी तरह से पिछड़ने वाली वेस्टइंडीज टी-20 में भारत को बराबरी की टक्कर दे रही है। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर मेजबानों ने भारत को हैरान किया। इस प्रदर्शन के पीछे निकोलस पूरन का बड़ा हाथ रहा। विशेष रूप से वह भारत के खिलाफ औसतन हर चौथी टी-20 पारी में अर्धशतक जमाते हैं।
भारत के खिलाफ दमदार हैं पूरन के आंकड़े
पूरन ने 2018 से लेकर 2023 के दरमियान भारत के खिलाफ अब तक 19 मैच खेले हैं। इतनी ही पारियों में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 32.05 की औसत और 135.23 की स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाए हैं। 67 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने अब तक अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदी के खिलाफ 5 अर्धशतक जमाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वह औसतन प्रति 3.8 पारी के बाद अर्धशतक जमाते हैं।
वर्तमान सीरीज में वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज
भारतीय टीम के खिलाफ वर्तमान टी-20 सीरीज में वह वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक खेले गए 4 मैचों में 32.25 की औसत और 144.94 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए चुके हैं। ओवरऑल रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह भारत के तिलक वर्मा (146 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। पूरन (7) सीरीज में रोवमन पॉवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस साल वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज
पूरन इस साल वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल टीम की ओर से केवल 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 150 से अधिक रन बनाए हैं। 2023 में पूरन ने अब तक 7 पारियों में 26.85 की औसत और 159.32 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए हैं। पॉवेल अब तक 7 पारियों में 38.40 की औसत और 168.42 की स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं।
पूरन के टी-20 करियर पर एक नजर
27 साल के पूरन ने टी-20 क्रिकेट में अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 79 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है। 71 पारियों में उन्होंने 25.63 की औसत और 131.94 की स्ट्राइक रेट से 1,615 रन बनाए हैं। 74* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 8 बार नाबाद रहते हुए 10 अर्धशतक जमाए हैं। भारत के खिलाफ उनके लगाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके आधे अर्धशतक इसी टीम के खिलाफ आए हैं।