Page Loader
बार्सिलोना वापसी के लिए 50 प्रतिशत सैलरी कटवाने को राजी हुए नेमार- रिपोर्ट

बार्सिलोना वापसी के लिए 50 प्रतिशत सैलरी कटवाने को राजी हुए नेमार- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2020
07:53 pm

क्या है खबर?

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली विंगर नेमार की बार्सिलोना वापसी की खबरें पिछले साल से ही आ रही हैं। 2020-21 सीजन शुरु होने से पहले नेमार के वापसी लगभग तय लग रही थी, लेकिन अंत समय में ऐसा हो नहीं सका था। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बार्सिलोना वापसी संभव करने के लिए नेमार 50 प्रतिशत सैलरी कटवाने पर विचार कर रहे हैं।

रिपोर्ट

बार्सिलोना में आधी सैलरी लेने पर विचार कर रहे हैं नेमार

PSG में अपने वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट में नेमार 6,00,000 पौंड (लगभग पांच करोड़ 63 लाख रूपये) हर हफ्ते कमाते हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वह बार्सिलोना में 3,00,000 पौंड (लगभग दो करोड़ 82 लाख रूपये) हर हफ्ते की सैलरी लेने पर विचार कर रहे हैं। भले ही नेमार बार्सिलोना में आधी सैलरी लेने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन वह कोरोना वायरस से प्रभावित PSG द्वारा प्रस्तावित सैलरी कट को ठुकरा चुके हैं।

नया कॉन्ट्रैक्ट

PSG का नया कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा चुके हैं नेमार

2017 में PSG ने उन्हें 198 मिलियन पौंड की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था और 2022 तक वह क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहेंगे। हालांकि, पिछले साल नवंबर में नेमार ने PSG के साथ 2025 तक का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था। नेमार ने साफ कर दिया है कि वह PSG में नहीं रहना चाहते हैं और इसे देखते क्लब उनके लिए अपनी मांग को कम कर सकती है।

लउतारो मार्टिनेज़

नेमार के अलावा मार्टिनेज़ को भी साइन करना चाहती है बार्सिलोना

बार्सिलोना लंबे समय से नेमार को वापस लाने की इच्छुक है, लेकिन अब वे इंटर मिलान के लिए खेलने वाले लाउतारो मार्टिनेज़ को भी साइन करना चाहते हैं। नेमार के लिए PSG 132 मिलियन पौंड मांग सकता है तो वहीं मार्टिनेज़ का रिलीज़ क्लॉज 98 मिलियन पौंड का है। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही बार्सिलोना के लिए दोनों खिलाड़ियों को साइन कर पाना आसान नहीं होगा।

PSG

PSG के साथ छह खिताब जीत चुके हैं नेमार

PSG के लिए नेमार का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह क्लब के लिए 80 मैचों में 69 गोल दाग चुके हैं। कोरोना के कारण लिगे-1 रद्द हो जाने के बाद इस साल PSG को चैंपियन बनाया गया है और लगातार तीसरी बार नेमार लिगे-1 के चैंपियन बने हैं। वह PSG के साथ कुल छह खिताब जीत चुके हैं। PSG में अपने समय में नेमार चोटों से भी काफी परेशान रहे हैं।