फैन को मुक्का मारना नेमार को पड़ा महंगा, लगा तीन मैचों का बैन
फ्रेंच कप फाइनल में PSG के रेन्नेस के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद स्टैंड में खड़े रेन्नेस फैन को मुक्का मारने के कारण नेमार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। मुकाबले के 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में रेन्नेस ने मैच को 9-8 से जीत लिया था और PSG की लगातार दूसरे साल डॉमोस्टिक डबल की उम्मीदों को खत्म कर दिया था।
रेन्नेस फैन ने किया कमेंट, नेमार ने जड़ा मुक्का
मैच समाप्त होने के बाद नेमार अपना रनर-अप मेडल लेकर वापस आ रहे थे और इसी बीच एक रेन्नेस फैन ने उन पर कुछ कमेंट किया। नेमार और उस व्यक्ति में शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और इस बीच नेमार ने अपना आपा खो दिया और उस फैन को मुक्का जड़ दिया। इसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा था जिसके बाद नेमार पर बैन लगाया गया है।
यहां देखिये घटना का वीडियो
फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है PSG
फैसले के कुछ देर बाद ही PSG ने संकेत दिए हैं कि वे इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। क्लब के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, "कूपे डे फ्रांस फाइनल के बाद नेमार समेत क्लब के अन्य लोगों के साथ जो व्यवहार हुआ और इसके अलावा PSG की अनुशासनात्मक आयोग द्वारा भेजी गई कई एलिमेंट के बाद हमें लगता है कि इसके खिलाफ अपील किया जाना चाहिए।"
हाल ही में नेमार पर लगा था तीन चैंपियन्स लीग मैचों का प्रतिबंध
मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ पेेरिस सेंट जर्मन के चैंपियन्स लीग मुकाबले में हार के बाद PSG स्टार नेमार ने रेफरी को लेकर एक अभद्र इंस्टाग्राम पोस्ट की थी। अपने पोस्ट में नेमार ने रेफरी को खूब गालियां दी थी और उनके निर्णय पर सवाल खड़े किए थे। नेमार को वह इंस्टाग्राम पोस्ट भारी पड़ गई और उस पोस्ट के कारण उनके ऊपर तीन यूरोपियन मैचों का बैन लगा दिया गया।