Page Loader
कम नहीं हो रही नेमार की मुश्किलें, ब्राज़ील नेशनल टीम की कप्तानी से हटाए गए

कम नहीं हो रही नेमार की मुश्किलें, ब्राज़ील नेशनल टीम की कप्तानी से हटाए गए

लेखन Neeraj Pandey
May 29, 2019
12:23 pm

क्या है खबर?

ब्राज़ील के स्टार फुटबॉलर नेमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नेमार को ब्राज़ील की नेशनल टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है। 36 वर्षीय फुलबैक और पेरिस सेंट जर्मन में भी नेमार के साथ खेलने वाले दानी आल्वेस को कोपा अमेरिका के लिए ब्राज़ील का कप्तान बनाया गया है। आल्वेस 5 जून को कतर के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से ही कैप्टन का आर्मबैंड पहनना शुरु कर देंगे।

बयान

मैं नेमार से बात करूंगा- टिटे

ब्राज़ील के कोच टिटे ने पिछले हफ्ते कहा था कि नेमार ने एक गलती की थी और वह नेमार से इसके बारे में बात करेंगे। कोच ने आगे कहा, "मैं नेमार से उनके तौर तरीकों पर बात करूंगा। मैं उनसे ब्राज़ील के कोच के साथ ही एक इंसान के तौर पर उनसे बात करूंगा। यह तौर तरीकों और सिद्धांतो पर होगा।" टिटे ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों की गलतियों पर उन्हें शिक्षा देते हैं और समझाते हैं।

जानकारी

14 जून से खेला जाएगा कोपा अमेरिका

कोपा अमेरिका का 46वां संस्करण 14 जून से 7 जुलाई तक ब्राज़ील में खेला जाएगा। ब्राज़ील ग्रुप A में बोलिविया, वेनेजुएला और पेरू के साथ है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबले 14 जून से तो वहीं नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 27 जून से खेले जाएंगे।

यूरोपियन बैन

रेफरी को गाली देने पर नेमार पर लगा था तीन यूरोपियन मैचों का प्रतिबंध

मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ पेेरिस सेंट जर्मन के चैंपियन्स लीग मुकाबले में हार के बाद PSG स्टार नेमार ने रेफरी को लेकर एक अभद्र इंस्टाग्राम पोस्ट की थी। अपने पोस्ट में नेमार ने रेफरी को खूब गालियां दी थी और उनके निर्णय पर सवाल खड़े किए थे। नेमार को वह इंस्टाग्राम पोस्ट भारी पड़ गई और उस पोस्ट के कारण उनके ऊपर तीन यूरोपियन मैचों का बैन लगा दिया गया।

जानकारी

नेमार पर लगा है रेन्नेस फैन को मुक्का मारने पर तीन मैचों का प्रतिबंध

फ्रेंच कप फाइनल में PSG के रेन्नेस के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद स्टैंड में खड़े रेन्नेस फैन को मुक्का मारने के कारण नेमार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।